अभिषेक शर्मा की 141 रनों की शानदार पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। SRH ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता, जबकि श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी बेकार गई।
श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, पंजाब किंग्स ने बनाए 245 रन
IPL 2025 के इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही, जहाँ ओपनर प्रियंश आर्य ने केवल 13 गेंदों में 36 रन बनाए और पृथ्वी सिमरन सिंह ने 23 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली, दोनों ने मिलकर 66 रनों की तेज शुरुआत दी। प्रियंश को हर्षल पटेल ने जबकि सिमरन को ईशान मलिंगा ने आउट किया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे, उनकी इस धमाकेदार पारी ने पंजाब के स्कोर को मजबूती प्रदान की।

हर्षल पटेल ने श्रेयस अय्यर को आउट कर टीम को बड़ी राहत दी। मिडल ऑर्डर में नेहाल वढेरा ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए और आखिरी ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस ने 309 की स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों में 34 रन ठोक दिए, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल था।
आखिरकार, पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए, जो इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। गेंदबाज़ी की बात करें तो हर्षल पटेल ने 4 विकेट और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लेकर टीम को मैच में बनाए रखा।
अभिषेक शर्मा का IPL में पहला शतक, SRH ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पिछली खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार वापसी की, जहां दोनों ने मात्र 12 ओवर्स में 171 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। ट्रैविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन असली सितारा रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह पारी न केवल उनका पहला IPL शतक साबित हुआ, बल्कि किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर के रूप में भी इतिहास में दर्ज हो गई।
एक समय जब अभिषेक शर्मा सिर्फ 20 रन पर थे, तब यश ठाकुर ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन वह गेंद नो बॉल साबित हुई और इस गलती की कीमत पंजाब किंग्स को पूरे मैच में चुकानी पड़ी; इसके बाद अभिषेक ने पूरी तरह से मैच पर कब्जा जमा लिया और ताबड़तोड़ रनों की बारिश शुरू कर दी। ट्रैविस हेड को युजवेंद्र चहल ने जबकि अंत में अभिषेक शर्मा को अर्शदीप सिंह ने आउट किया, लेकिन तब तक SRH जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था। बचे हुए बल्लेबाज़ ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 18.3 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रन बनाकर यह मुकाबला 8 विकेट से जीतते हुए IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच – अभिषेक शर्मा
इस शानदार जीत में अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनकी ऐतिहासिक पारी ने SRH को ना सिर्फ दो अंक दिलाए, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में उनकी टीम को सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ी यूनिट के रूप में स्थापित कर दिया।